श्रमिक कार्ड किसी भी व्यक्ति के मजदूर होने का प्रमाण होता है, यदि आपका लेबर कार्ड बना हुआ है तो आप अपने लेबर कार्ड के तहत चलने बाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
लेबर कार्ड बनवाने के लिए में बे सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जो लोग दिन प्रतिदिन मजदूरी का काम करते है, जैसे – राजमिस्त्री, लोहार, पेंटर, मिट्टी का कार्य करने वाले आदि।
लेबर, श्रम, मजदूरी कार्ड के लाभ (16 बड़ी योजनाएं)
- चिकित्सा सुविधा योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
- शौचालय सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- महात्मा गांधी पेंशन योजना
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
1. चिकित्सा सुविधा योजना
- पात्रता
निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हो और श्रमिक का अघतन अंशदान जमा होना चाहिए।
- दस्तावेज़ (Documents)
श्रमिक कार्ड की एक फोटो कॉपी,
अघतन जमा अंशदान का प्रिंट आउट,
आधार कार्ड,
बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी,
- देय हितलाभ
इस योजना के अंतर्गत जिन जिन श्रमिकों की शादी हो चुकी है उन्हे 3000 रूपए की धनराशि तथा जो श्रमिक अविवाहित है उन्हें 2000/- रूपए की धनराशि सीधे श्रमिक के बैंक खाते में बोर्ड द्वारा स्वीकृत होगी।
पति अथवा पत्नी दोनों में से सिर्फ एक ही लोग इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
2. सौर सहायता योजना
- पात्रता
आवेदक बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक हो तथा श्रमिक का अंशदान जमा होना चाहिए।
आवेदक के परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को सिर्फ एक बार ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
जिन श्रमिकों के बच्चे कक्षा 9-12 के बीच शिशा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें ज्यादा वरीयता दी जाएगी।
- आवश्यक दस्तावेज़
पंजीयन प्रमाण पत्र (लेबर कार्ड),
अंशदान जमा होने का प्रमाण,
विद्युत संयोजन ना होने का प्रमाण पत्र,
250/- के अतिरिक्त अंशदान ऑनलाइन जमा होना चाहिए,
बंछित वरीयता के अभिलेख,
सीमित आपूर्ति के कारण श्रमिक की वरिष्ठता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।
- देय हितलाभ
पंजिकृत निर्माण श्रमिक जहा के स्थायी आवास के पते पर ही स्थापित की जाएगी,
इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को 02 LED बल्ब, 01 सोलर पैनल, 01 मोबाईल चार्जर व चार्जर कंट्रोलर भी स्थापित किया जायेगा।
सभी आपूर्ति किए गए संयंत्रों पर 05 वर्ष की गारंटी मिलेगी।
संयंत्र का चयन / निविदा प्रक्रिया बोर्ड स्तर पर लंबित किया जाएगा ।
3. आवास सहायता योजना
- पात्रता
श्रमिक श्रम विभाग ने पंजिकृत होना चाहिए।
श्रमिक ता उसके परिवार के पास पहले से ही पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
श्रमिक के पास मकान बनवाने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो।
आवेदक उसके परिवार में किसी भी सदस्य को केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी विभाग मे आवासीय योजना का लाभ प्राप्त ना हुआ हो।
आवेदक का पंजीयन काम से कम 5 वर्ष पुराना हो श्रमिक की आयु 55 वर्ष से अधिक ना हो।
इस योजना का लाभ श्रमिक को सम्पूर्ण जीवन में सिर्फ एक बार ही मिलेगा।
- आवश्यक अभिलेख
3 प्रतियों में आवेदन पत्र
पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र
श्रमिक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
श्रमिक के पास भूमि ना होने का प्रमाण पत्र
किसी भी अन्य योजना में आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त ना होने तथा परिवार के पास पक्का मकान ना होने के संबंध में घोषणा पत्र
आधार कार्ड की प्रतिलिपि
पासबुक की प्रतिलिपि
- देय हितलाभ
इस योजना के अंतर्गत निर्धारित मकानों के पूर्ण करने पर आवास बनाने या क्रय करने हेतु 100000/- रूपये की धनराशि दी जाएगी।
यदि श्रमिक का मकान पहले से ही बना हुआ है तो आवास की मरम्मत हेतु 15000/- रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
एक ही लाभार्थी को एक साथ दोनों लाभ नहीं मिलेंगे।
इस योजना का लाभ प्रधान मंत्री आवास योजना के मानकों के अनुरूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़े ........
UP में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्टफ़ोन – Click Here
यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here
UP के 1 लाख कुशल कामगारों को मुफ्त में टेबलेट – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन – Click Here
श्रमिक कार्ड 2021 के लाभ | लेबर कार्ड के फ़ायदे | श्रमिक कार्ड की 16 बड़ी योजनाएं – Click Here
मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ? नरेगा कार्ड कैसे बनवाएं ? – Click Here
श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? – Click Here
eShram कार्ड क्या है- UAN श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए ? – Click Here
उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – Click Here
फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म – Click Here
बैंक ऑफ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें ? – Click Here
UP सफाई कर्मी 40000 भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here
UP आंगनवाड़ी भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here
UP सिंचाई विभाग 14000 भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें – Click Here
UP होमगार्ड भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here