फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म | labour free cycle yojna | cycle vitran yojna online apply

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

 आज के पोस्ट में आप लोग जानेंगे की अगर आपका लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड या मजदूरी कार्ड बना हुआ है तो आप किस प्रकार से फ्री में साइकिल प्राप्त कर सकते है।




          फ्री साइकिल योजना का उद्देश्य


दोस्तो जो भी मजदूर लोग है उन्हे काम करने के लिए पैदल जाना पड़ता है या उन्हें अपने कार्य स्थल तक पहुंचने में अपने धनराशि व्यय करनी पड़ती है, 

तो इसी को देखते हुए सरकार ने फ्री मजदूर साइकिल योजना के तहत सभी श्रमिक भाइयों को फ्री में साइकिल देने का फैसला किया है, 

इसका मूल उद्देश्य सभी कामगारों को फ्री में साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराना है।






            फ्री साइकिल योजना पात्रता


1. श्रमिक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।


2. कम से कम छह माह से श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।


3. कोई भी ऐसा श्रमिक जिसेकेन्द्र अथवा प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजना में साइकिल की सुविधा प्राप्त हुई है तो वह श्रमिक निर्माण श्रमिक इस योजना के अंतर्गत् पात्र नही होगा।






4. श्रमिक के घर में कोई भी सरकारी नौकरी बला व्यक्ति नहीं होना चाहिए।


5. यह योजना सिर्फ़ मजदूरों के लिए है और अब तक प्रदेश में 4 लाख से अधिक साइकिलों का वितरण किया जा चुका है।






फ्री साइकिल योजना के लिए जरूरी दस्तवेज (कागज़ात)


1. पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बोर्ड द्वारा निर्गत पहचान प्रमाण-पत्र की सत्यापित फोटो-प्रति


2. पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा जमा किए गए अंशदान की रसीद की छायाप्रति।






3. पहचान से संबंधित अभिलेख जैसे- वोटर आई0डी0, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।


54. इस आशय का शपथ-पत्र कि केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना में उसे साइकिल का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।






          फ्री साइकिल योजना के लाभ


1. बोर्ड द्वारा साइकिल क्रय हेतु रु० 3000/– की धनराशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। 

बाकी धनराशि लाभार्थी श्रमिक द्वारा स्वंय दी जाएगी।


2. भविष्य में कभी भी आवश्यकता पडने पर श्रमिक स्वयं उसका सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय से करवायेगा तथा ऐसा न करने का उससे वसूली की कार्यवाही अपनाई जाएगी एवं उसकी सदस्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा।







       फ्री साइकिल योजना आवेदन कैसे करें

1. फ्री साइकिल योजना में लाभ लेने के लिए दिए गए  लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर आ जाना है।


2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद फ्री साइकिल योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।


3. फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह से भर लें।






4. फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को संलग्न कर ले।


5. अब आप लोगों को इस फॉर्म को अपने नजदीकी लेबर ऑफिस में जमा कर देना है।


6. जब आप लोगों का फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद आप लोगों को साइकिल खरीदने के लिए ₹3000 की राशि प्रदान कर दी जाएगी।





ये भी पढ़े ........

UP में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्टफ़ोन – Click Here

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here

UP के 1 लाख कुशल कामगारों को मुफ्त में टेबलेट – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन – Click Here

UP सफाई कर्मी 40000 भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

UP आंगनवाड़ी भर्ती 2021  – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन   Click Here

UP सिंचाई विभाग 14000 भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें – Click Here

UP होमगार्ड भर्ती 2021 –  ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

श्रमिक कार्ड 2021 के लाभ | लेबर कार्ड के फ़ायदे | श्रमिक कार्ड की 16 बड़ी योजनाएं – Click Here

मनरेगा जॉब कार्ड  क्या  है ? नरेगा कार्ड कैसे बनवाएं  ? – Click Here

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? – Click Here

eShram कार्ड क्या है- UAN श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए ? – Click Here

उज्ज्वला योजना 2.0 क्या  है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – Click Here

फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म – Click Here

बैंक ऑफ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें  ? – Click Here

7 thoughts on “फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म | labour free cycle yojna | cycle vitran yojna online apply”

  1. For more information, you discover a full description of the 888casino website and of the bonus' terms and conditions in full on this evaluate page. It's provided that you learn how to to|learn to} apply the roulette tips I'm giving you right here that 카지노사이트 you'll to|that you will} know the way to|tips on how to} get your greatest shot at roulette. Its use in different international locations is offered with a stress on Indian zero and its transmission. The global acceptance of zero was not without opposition/problems.

    Reply

Leave a Comment