आधार सेंटर कैसे खोलें 2022 | Aadhar center kaise khole 2022

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

आधार सेंटर कैसे खोलें 2022 | Aadhar center kaise khole 2022

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2022
Aadhar card center kaise khole 2022

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि आज के जमाने में आधार सेंटर लेना काफी महत्वपूर्ण है, अगर आपकी कोई भी कंप्यूटर शॉप है या जनसेवा केंद्र है तो आपके मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि अगर हमें आधार सेंटर मिल जाए तो और भी बेहतर रहेगा, और आधार सेंटर मिलने के बाद आप अपने ग्राहकों को और भी अच्छी सुविधाएं दे सकते हैं, जैसे कि आधार कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं किसी का भी नया आधार कार्ड बना सकते हैं और आधार कार्ड से जुड़े सभी काम कर सकते हैं, इतना ही नहीं आधार सेंटर मिलने के बाद आप लोग पहले से ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरह से 2022 में आधार सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड सेंटर क्या है ?
What is Aadhar center

आधार कार्ड सेंटर को वैसे तो हम और भी कई नामों से जानते हैं जैसे आधार सेवा केंद्र आदि, अगर आपको एक नया आधार कार्ड बनवाना हो, आधार कार्ड में किसी भी तरह का करेक्शन कराना हो जैसे नाम में सुधार, जन्मतिथि सुधार, फोटो में सुधार, पता मैं सुधार यह आधार कार्ड में फोटो बदल वाना हो यह सभी काम आपको आधार सेवा केंद्र पर जाकर ही करवाने पड़ते हैं, इसका मतलब यह है कि आधार कार्ड से जुड़े जितने भी काम है वह सभी काम आधार कार्ड सेंटर लेने के बाद आप कर सकते हैं।

 आधार कार्ड सेंटर कैसे मिलेगा ?
Aadhar card centre kaise milega

आधार कार्ड सेंटर लेने से पहले आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए कि आधार कार्ड सेंटर दो तरह का होता है –
बायोमेट्रिक आधार सेंटर (biometric Aadhar centre)
डेमोग्राफी आधार सेंटर ( Demography aadhar centre)

बायोमेट्रिक आधार सेंटर क्या है
biometric Aadhar centre 

बायोमेट्रिक आधार सेंटर के बारे में तो आप सभी लोगों को पता ही होगा आपके आस पड़ोस में बहुत ही कम बायोमैट्रिक सेंटर आपको देखने को मिलते होंगे जैसे कि या तो किसी बैंक में बायोमेट्रिक आधार कार्ड सेंटर होगा जहां पर नया आधार कार्ड बनाया जाता है और फोटो अपडेट किया जाता है और साथ ही फिंगरप्रिंट अपडेट किए जाते हैं, लेकिन आज के जमाने में बायोमेट्रिक आधार कार्ड सेंटर मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है, क्योंकि कुछ समय पहले सरकार ने सीएससी सेंटर वालों को बायोमेट्रिक आधार कार्ड सेंटर देना शुरू किया था लेकिन ऐसे में उन लोगों से बहुत सी गलतियां हुई थी जिसके कारण बायोमेट्रिक आधार कार्ड सेंटर सभी को नहीं मिल पा रहा है। 

बायोमेट्रिक आधार सेंटर की सेवाएं
Biometric Aadhar centre services

नया आधार कार्ड बनाना
बच्चों का आधार कार्ड
फिंगरप्रिंट अपडेट करना
फोटो अपडेट करना
जन्मतिथि में करेक्शन
जेंडर में करेक्शन
पता मैं करेक्शन करना
नया मोबाइल नंबर जोड़ना या बदलना
ईमेल आईडी लिंक करना
इत्यादि

डेमोग्राफी आधार सेंटर क्या है ?
What is Demography aadhar centre

डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर का मतलब यह होता है कि आप किसी भी ग्राहक के आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं जैसे – नाम में करेक्शन, पता मैं करेक्शन, जन्मतिथि में करेक्शन,  इत्यादि और ग्राहक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते हैं। डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपके पास CSC center होना चाहिए और साथ ही किसी भी बैंक का mini branch होना चाहिए, या किसी भी बैंक का BC होना चाहिए, तभी आप डेमोग्राफी आधार सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर खोलने की पात्रता
Demography Aadhar centre eligibility

आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
आवेदक के पास CSC center होना चाहिए।
आवेदक के पास किसी भी बैंक का mini branch या BC point होना चाहिए।
आवेदक के पास डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए एक अच्छी दुकान होनी चाहिए।
आवेदक की उम्र 18 घर से कम नहीं होनी चाहिए।
आवेदक के पास आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट होना चाहिए।

डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर खोलने के उपकरण
Demography Aadhar centre Devices
लैपटॉप या डेक्सटॉप
स्केनर 
प्रिंटर
वेब कैमरा
फिंगरप्रिंट स्कैनर
आइरिस स्कैनर इत्यादि

डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर के लिए आवेदन कैसे करें
Demography Aadhar card centre apply online
डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए CSC id के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
सबसे पहले आपको update client lite UCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है,
अब आपको अपनी सीएससी आईडी से लॉगिन करना होगा,
और मांगी गई सभी जानकारियां अच्छे से भरनी है जैसे vle का नाम, CSC id, cle bnak BC code आदि।
आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां आपके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर या स्टेट मैनेजर के पास पहुंच जाएंगी।
इसके बाद आप का वेरिफिकेशन होगा।
वेरिफिकेशन होने के बाद आपको डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर का अप्रूवल मिल जाएगा।

UTI आधार कार्ड सेंटर
UTI AADHAR CARD CENTRE

दोस्तों CSC के अलावा और भी बहुत सी कंपनी आधार कार्ड सेंटर दे रही हैं जिनमें से एक कंपनी है UTI इस कंपनी के माध्यम से अभी आप आधार सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने ग्राहकों को आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं दे सकते हैं। यूटीआई से आधार कार्ड सेंटर किस तरह से लेना है नीचे दी गई वीडियो में मैंने पूरा तरीका बताया है
Note – आजकल आधार कार्ड सेंटर के नाम पर काफी ज्यादा फ्रॉड हो रहा है, तो ऐसे में अगर आपसे कोई कहता है कि इतने पैसे दे दो मैं आपको आधार कार्ड सेंटर दे दूंगा तो इस फ्रॉड के चक्कर में बिल्कुल भी ना पड़े।

आपके सवाल हमारे जवाब
Your questions my answers
1. क्या आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए हमें कोई एग्जाम देना पड़ेगा ?
हां, आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए आपको आधार सुपरवाइजर का एग्जाम देना पड़ेगा।
2. आधार कार्ड सेंटर लेने के बाद हम कितने रुपए कमा सकते हैं ?
यह आपकी लोकेशन पर डिपेंड करता है कि आपके आधार सेंटर पर रोज कितने ग्राहक आते हैं उसी हिसाब से आप कमाई कर सकते हैं।
3. आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए कितनी qualification होनी चाहिए ?
कम से कम दसवीं पास होने चाहिए।

Important links

head 2
Uidai official website Click Here
Aadhar centre through UTI Click Here
Aadhar centre through CSC Click Here
NSEIT Certificate आधार ऑपरेटर या आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट Click Here
IIBF Certificate Click Here
Wach video Click Here
Join Teligram Click Her

Related Post

Leave a Comment