Site icon jankaripur.com

Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti 6000 Salary Vacancy 2021| उत्तर प्रदेश में 58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती, आवेदन यहां करें जमा, जानें योग्यता

 Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti 6000 Salary Vacancy 2021

up graam panchayat computer operator bharti 2021, gram panchayat computer operator vacancy,up gram panchayat computer operator vacancy: Download up Gram panchayat Bharti

उत्तर प्रदेश में 58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती, आवेदन यहां करें जमा, जानें योग्यता।


उत्तर प्रदेश में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. यह फैसला हाल ही में योगी की कैबिनेट में लिया गया. लेकिन इन पदों पर भर्ती के लिए स्थानीय बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकेंगे. 


विभाग का नाम : पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश।

विज्ञापन क्रमांक : जल्द जारी किया जायेगा।

रिक्तियों की कुल संख्या : 58189 पद।

नौकरी का प्रकार : संविदा जॉब्स | यूपी सरकारी नौकरी।

आवेदन करने की अवधि : जल्द जारी की जाएगी।

आवेदन की तरीका : ऑफलाइन

कारिक वेबसाइट : www.panchayatiraj.up.nic.in

नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।


चयन प्रक्रिया : इस यूपी ग्राम पंचायत पंचायत सहायक/ एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2021 में उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल प्राप्तांक और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क आगामी विज्ञापन के अनुसार होगा।






सेलरी कितनी मिलेगी

अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर चयनित युवाओं को छह हजार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. यह वेतन ग्राम पंचायत अपने बजट से ही देगी. चयनित व्यक्ति को पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम और पंचायतीराज विभाग के अन्य पोर्टल को संचालित करेगा. बता दें कि इसी ग्राम सचिवालय में बीसी सखी भी बैठेंगी. जिनका काम ग्रामीणों के बैंक खातों का आधार कार्ड के आधार पर संचालन कराना होगा. वे किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान आदि की मॉनिटरिंग करेंगी.


यूपी ग्राम पंचायत भवन में मिलने वाले काम





नए युवाओं को मिलेगा रोजगार

उन्होंने आगे बताया की 58189 ग्राम पंचायत सहायक व / कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से नए रोज़गारों का सृजन होगा! व इन पंचायत सचिवालयों के माध्यम से अन्य तमाम लोगों को भी रोज़गार मिलेगा! प्रत्येक ग्राम पंचायत में Panchayat Sahayak Bhari 2021 व gram panchayat computer operator bharti 2021 के चयन व तैनाती पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग , नरेगा, ग्राम निधि एवं योजनाओं के प्रशशनिक मद में अनुमान्य धनराशि से व्यय किये जाने के प्रस्ताव को मंत्री परिसद ने स्वीकृति दे रही है!


पंचायत सहायक ऑपरेटर चयन की टाइम टेबल


DOWNLOAD FORM

ये भी पढ़े ........

UP में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्टफ़ोन – Click Here

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here

UP के 1 लाख कुशल कामगारों को मुफ्त में टेबलेट – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन – Click Here

UP सफाई कर्मी 40000 भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

UP आंगनवाड़ी भर्ती 2021  – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन   Click Here

UP सिंचाई विभाग 14000 भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें – Click Here

UP होमगार्ड भर्ती 2021 –  ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

श्रमिक कार्ड 2021 के लाभ | लेबर कार्ड के फ़ायदे | श्रमिक कार्ड की 16 बड़ी योजनाएं – Click Here

मनरेगा जॉब कार्ड  क्या  है ? नरेगा कार्ड कैसे बनवाएं  ? – Click Here

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? – Click Here

eShram कार्ड क्या है- UAN श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए ? – Click Here

उज्ज्वला योजना 2.0 क्या  है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – Click Here

फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म – Click Here

बैंक ऑफ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें  ? – Click Here

Exit mobile version