LPG Gas e-KYC Kaise kare-एलपीजी गैस कनेक्शन की E-KYC करने की पूरी प्रक्रिया जाने घर बैठे करें KYC अंतिम तिथि नजदीक है
मोबाइल से करें E-kyc एजेंसी जाने की नहीं है जरूर
सरकार ने किया नया ऐलान किया आपको इस बात की जानकारी कि यदि आपने नहीं करवाई एलपीजी गैस कनेक्शन की E-kyc तो नहीं आएगी आपकी सब्सिडी तो जल्दी अपनी E-kyc करवाइए या फिर आप अपने आप ही घर बैठे अपनी एलजी गैस कनेक्शन की E- kyc कर लीजिए हम आपको देंगे पूरी जानकारी इस आर्टिकल में की आपको घर बैठे E- kyc कैसे करनी है और E- kyc करने के लिए – किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो बने रहिए हमारे इस लेख में
यदि आपने गैस कनेक्शन की केवाईसी नहीं करवाई है तो आपको ई केवाईसी करवा लेगी चाहिए जो की बहुत महत्वपूर्ण है और ऑनलाइन कैसे आपको करवानी है या अपने आप करनी है हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन ई केवाईसी की प्रक्रिया कैसे करनी है ऑनलाइन ई केवाईसी करने की बहुत सरल प्रक्रिया है आप घबराएं नहीं
कैसे करें एलपीजी गैस की E- kyc
हाय दोस्तों आपको एलपीजी गैस कनेक्शन की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपके सामने होम पेज खुलेगा उसे पेज में तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडर के नाम लिखे होंगे आपका सिलेंडर जैसी कंपनी का है आपको वह सेलेक्ट करना है उसे पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने अलग-अलग गैस एजेंसीज के नाम आएंगे आपकी कनेक्शन जिस एजेंसी में है आपको वह एजेंसी सेलेक्ट करनी है उस पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपसे वहां पर आपकी बेसिक इनफार्मेशन मांगी जाएगी जो आपको वहां पर भर देनी है सही-सही
अब आपको सारी इनफार्मेशन फाइल करने के बाद आपको फाइल सबमिट का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करने पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा से आप अपने पास सुरक्षित कर लें
यहां तक आपका ई केवाईसी करने का पंजीकरण पूरा हो चुका है आपको लॉगिन करके अपनी केवाईसी को अपडेट करना है जो हम आगे बताएंगे
LPG की E-kyc को अपडेट करने का तरीका
✓ ऊपर हमने आपको बताया कि एलजी की ई केवाईसी के पंजीकरण करने का तरीका जिसे करने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिला है अब फिर से इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
✓ अब यहां पर आपको एक साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है अब यहां पर आपके सामने लोगों का पेज खुलेगा इस पेज पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना है अब यहां पर आपकी आईडी लॉगिन हो जाएगी
✓ लोगिन करने के बाद अब आपके यहां पर एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी एलपीजी गैस कनेक्शन की ई केवाईसी को आसानी से अपडेट कर सकते हैं
✓ हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको ई केवाईसी करने में कोई मुश्किल नहीं होगी देखा कितना आसान था एलपीजी गैस कनेक्शन की केवाईसी करना तो अब आप सीख गए होंगे कि ई केवाईसी कैसे करना है घर बैठ कर सकते हैं
हमने आपको उसे आर्टिकल में एलपीजी गैस कनेक्शन की केवाईसी करने की संपूर्ण जानकारी दी और अपने से ध्यान पर पड़ा और आप ई केवाईसी करना सीख चुके हैं अगर आपको फिर भी कोई डाउट हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं
हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Important Links
LPG Website Link 👉 Click Here
Indane e-KYC Link 👉 Click Here
Bharat Gas e-KYC Link 👉 Click Here
HP Gas e-KYC Link 👉 Click Here
Post Views: 1,339