Driving Licence Download Online : ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे डाउनलोड करें 2 मिनट में

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Driving Licence एक आधिकारिक दस्तावेज (Official Document) होता है जो सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह दस्तावेज किसी व्यक्ति को सड़क पर वाहन (जैसे कार, बाइक, ट्रक आदि) चलाने की कानूनी अनुमति देता है।

Driving Licence के प्रकार

1. लर्नर लाइसेंस (Learning Licence) – यह अस्थायी होता है और वाहन को सीखने के लिए जारी किया जाता है।

2. परमानेंट लाइसेंस (Permanent Licence) – वाहन चलाने की पूरी अनुमति देता है, लर्नर लाइसेंस के बाद टेस्ट पास करने पर मिलता है।

3. कमर्शियल लाइसेंस (Commercial Licence) – व्यवसायिक कार्यों के लिए भारी वाहनों (जैसे ट्रक, टैक्सी) को चलाने हेतु।

Driving Licence Download कैसे करें ?

  • Driving Licence Download करने के लिए सबसे पहले आपको Parivahan sewa की Official website पर आ जाना है,
  • यहां पर आपको Drivers/Learners वाले Option पर Click करना है,
  • इसके बाद आपको अपनी स्टेट का नाम सेलेक्ट करना है
  • अब आपको Licence Menu वाले Option पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको Others वाले Option पर Click करना है,
  • इसके बाद आपको Search Related Applications वाले Option पर Click करना है,
  • इसके बाद आपके DL Number Or Application Number Or LL Number Or CL Number सेलेक्ट करना है,
  • इसके बाद आपको DL Number, Date of Birth और Chapcha डालकर Submit कर देना है,
  • आपके सामने आपके Driving Licence की complete Detail आ जाएगी,
  • इसके बाद आपको Blue Colour में जो ड्राइविंग नंबर दिखाई दे रहा इस पर Click करना है,
  • आपका Driving Licence Download हो जाएगा।

Driving Licence Download Online 👇

Leaner Licence Apply Online 👇

Learner Licence Download Online 👇

Permanent Driving Licence Apply Online 👇

Driving Licence Download करने के लिए यहां CLICK करें 👇

Related Post

Leave a Comment