Ayushman Card Apply Online | आयुष्मान कार्ड सिर्फ आधार नंबर से कैसे बनाएं

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Ayushman Card क्या होता है ?

Ayushman Card भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा बनाया जाता है इस योजना के अंतर्गत जितने भी गरीब लोग हैं और जिन भी लोगों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है उन सभी लोगों को सरकार के तरफ से सालाना ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज दिया जाता है और यह इलाज आप लोग किसी भी सरकारी या फिर Private अस्पताल में भी करवा सकते हैं तो अगर आपका भी आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो आप सरकार के तरफ से चलाई जाने वाली इस योजना का लाभ ले सकते हैं और किसी भी अस्पताल में जाकर के सालाना ₹500000 तक का बिल्कुल फ्री में इलाज कर सकते हैं अगर आपका Ayushman Card बना हुआ नहीं है तो नीचे मैंने आयुष्मान कार्ड को बनाने का पूरा Process बताया हुआ है जैसे पढ़कर आप लोग अपने Ayushman Card को खुद से ही सिर्फ Aadhar number के माध्यम से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद आप अपने Ayushman Card को तुरंत ही download कर सकते हैं।

Ayushman Card के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • email ID

Ayushman Card के फायदें

  • अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना होता है तो आपको Government की तरफ से सालाना ₹500000 तक मुफ़्त में इलाज दिया जाता है।
  • इस कार्ड को आप लोग सरकारी व Private Hospital में use कर सकते हैं।
  • अगर आप लोग भी गरीबी रेखा में आते हैं तो ये कार्ड बनाना बहुत जरूरी है।

Ayushman Card Online कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर आ जाना है,
  • ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है,
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह से पेज आ जाएगा यहां पर आपको सबसे पहले इस captcha code को same to same इस वाले box में fill करना है
  • इसके बाद आपको mobile number को डालना है और verify वाले option पर एक बार click करना है,
  • अब आपके mobile number पर एक OTP आएगा
  • ओटीपी यहां पर आपको डालना है और एक capcha दिखाई दे रहा है इस capcha को नीचे box में डालना है और submit वाले option पर click करना है,
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह से page आ जाएगा, जिसमें के सबसे पहले आपको scheme का नाम select करना है,
  • अब आपको अपने राज्य का नाम select करना है,
  • राज्य का नाम select करने के बाद में आपको sub scheme. का नाम select करना है,
  • इसके बाद आपको अपने जिला का नाम select करना है,
  • इसके बाद search by वाले option पर click करके Aadhar number वाले option को select करना है,
  • अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर को डालकर सर्च वाले option पर click करना है,
  • आपकी family में जितने भी सदस्य हैं सभी सदस्यों का विवरण आपके सामने कुछ इस तरह से आ जाएगा,
  • जिस भी व्यक्ति का Ayushman Card बना हुआ होगा तो उसे व्यक्ति के आगे Approved लिख कर आ जाएगा
  • जिसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ नहीं होगा तो उसके आगे Unidentified लिखकर आ जाएगा,
  • आपको जिसका भी आयुष्मान कार्ड बनाना है इस Family Member पर click करना है,
  • अब आपका आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे पर एक OTP आएगा,
  • आपने जिस भी मोबाइल नंबर के माध्यम से login किया है उसे मोबाइल नंबर पर भी OTP आएगा,
  • दोनों OTP यहां पर आपको डाल देने हैं और submit वाले option पर click करना है,
  • अब आपके सामने Ayushman Card की kyc करने का पूरा form आ जाएगा,
  • यहां पर आपको सबसे पहले यह select करना है कि आप कौन से mode के माध्यम से अपने आयुष्मान कार्ड की ekyc को करना चाहते हैं इसमें की आपको कई सारे mode मिल जाएंगे
  • आप लोग अपने Ayushman Card की eky face authentication के माध्यम से कर सकते हैं
  • Aadhar OTP के माध्यम से भी कर सकते हैं
  • finger print के माध्यम से कर सकते हैं साथ ही
  • Iris device के माध्यम से भी कर सकते हैं,
  • जिस भी आप लोग Ayushman Card की ekyc करना चाहते हैं आपको उसे वाले विकल्प को select करना है और verify वाले ऑप्शन पर click करना है
  • अब एक बार फिर से आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो भी मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है और एक OTP उस mobile number पर आएगा
  • जिस मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने इस portal में login किया है दोनों ही ओटीपी आपके यहां पर डाल देने हैं और submit वाले option पर click करना है
  • इसके बाद आपको अपने एक फोटो को capture करना है और submit कर देना है
  • अब आपको कुछ नीचे की side में आ जाना है यहां पर आपको अपने mobile number को एक बार फिर से verify करना है इसके बाद आपको अपने complete address को दिए गए box में fill कर देना है
  • इसके बाद verify वाले option पर click करना है
  • आपका Ayushman Card बनकर तैयार हो जाएगा
  • आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद आप लोग अपने Ayushman Card को तुरंत ही Download भी कर सकते हैं,
  • Ayushman Card Download करने के बाद आप लोग किसी भी Hospital में इसे use करके सालाना ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप लोग बहुत ही आसानी से एक नई आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करके कहीं पर भी उसे कर सकते हैं,

Ayushman Card Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Teligram Group Click Here

Related Post

Leave a Comment