मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 | MP ladli bahna yojana online apply 2023 | ladli bahna yojana online form

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023
Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 | MP ladli bahna yojana online apply 2023 | ladli bahna yojana online form


लाडली बहना योजना 2023
ladli bahna yojana 2023

लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2030 से की गई है इस योजना के अंतर्गत अगर कोई भी महिला या बेटी लाभ लेना चाहती है तो उसको हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे यानी के सालाना ₹12000 उसके बैंक खाते में दिए जाएंगे तो अगर आपके घर में कोई बहन या बेटी है तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और आप सरकार की तरफ से ₹1000 महीने के और सालाना ₹12000 प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल में मैंने आपको लाडली बहना योजना से संबंधित पूरी जानकारी दी है आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ते रहिए।

लाडली बहना योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज
Ladli bahana scheme documents required

समग्र परिवार / सदस्य id
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक खाता
बैंक खाता आधार लिंक एवं DBT सक्रिय

लाडली बहना योजना का उद्देश्य
Ladli bahana Yojana Aim

महिलाओं एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार को बनाए रखना
महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना
पारिवारिक स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करना

लाडली बहना योजना की पात्रता
Ladli bahan Yojana eligibility

मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
विवाहित हो, जिनमें विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होगी।
आवेदन के कैलेंडर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

लाडली बहना योजना की अपात्रता
Ladli bahana Yojana nonligible candidates

जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से शुभ अशुभ वार्षिक आय ढाई लाख या इससे अधिक हो ।
इनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो।
जींस के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी शासन कालीन विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में नियमित या स्थाई या संविदा कर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेनापति उपरांत स्टेशन प्राप्त कर रहा हूं।
जो स्वयं भारत सरकार राज्य सरकार के किसी भी योजना के अंतरगत पहले से ही प्रतिमा ₹1000 या इसे अधिक की राशि प्राप्त कर रही हो
जिसके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व विधायक हो या सांसद हो।
जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा चयनित मनोनीत बोर्ड निगम मंडल उपक्रम के अध्यक्ष संचालित या सदस्य रह चुका हो यह वर्तमान में हो।
जिसके परिवार के सदस्यों के पास कुल 5 एकड़ या इससे अधिक कृषि भूमि हो।
जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर हो।

लाडली बहना योजना का लाभ 2023
Ladli bahana Yojana benefits 2023

प्रत्येक पत्र महिला को उसके पत्रा अवधि में ₹1000 प्रतिमा के मन से राशि का भुगतान दिया जाएगा।
यह पैसा आपके आधार लिंक डीबीटी बैंक खाते में भेजा जाएगा।
यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना प्रतिमाह ₹1000 से कम जितना राशि प्राप्त हो रही है तो उस महिला को ₹1000 तक राशि की पूर्ति की जाएगी।

लाडली बहना योजना आवेदन की प्रक्रिया
Ladli bahan Yojana application procedure

योजना हेतु आवेदन पोर्टल मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदकों के द्वारा पूर्व से ही आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होनी चाहिए उक्त प्रपत्र कैंप ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध किए जाएंगे।
आवेदन पत्र भरने की पूर्ण प्रक्रिया निशुल्क होगी।
आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ईकेवाईसी किया जा सके इस हेतु महिला को नियमानुसार जानकारी लेकर आना होगा जैसे

परिवार की समग्र आईडी दस्तावेज
स्वयं की समग्र आईडी दस्तावेज
स्वयं का आधार कार्ड
उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टि कैंप वार्ड ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय में नियमित कहीं पर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंट पार्टी दी जाएगी यह पार्टी s.m.s. व्हाट्सएप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी और उक् प्रक्रिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।

लाडली बहना योजना प्रशासनिक निर्देश
Ladli bahana Yojana administrative instructions

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 की स्वीकृति
मुख्यमंत्री लाडली बहना यजना 2023 के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश।

लाडली बहना योजना का फॉर्म 👇👇👇
Ladli bahan Yojana form download 👇

Important links 👇👇👇

Official website 👉 Click Here 
 
Download pdf form  👉 Click Here 
 
Join telegram 👉 Click Here

Related Post

3 thoughts on “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 | MP ladli bahna yojana online apply 2023 | ladli bahna yojana online form”

Leave a Comment