New Voter List Download 2025 दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में Election होता रहता है तो अगर आपके भी राज्य में इलेक्शन करीब आ चुका है तो Election Commission of India की तरफ से New Voter List 2025 जारी कर दी गई है अब आप लोग बहुत ही आसानी से न्यू वोटर लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं और इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम नहीं वोटर लिस्ट 2025 में शामिल किया गया है या फिर नहीं न्यू वोटर लिस्ट 2025 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना है इसमें मैंने आपको पूरी जानकारी दी है।
New Voter List में अपना नाम कैसे शामिल करें
अगर आप लोग भी New Voter List में अपने नाम को शामिल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Voter ID Card बनवाना होगा वोटर आईडी कार्ड बनवाने के बाद जैसे ही आपका कार्ड बन जाता है इसके बाद आप लोग इस लिस्ट में अपने नाम को शामिल कर सकते हैं Voter List में नाम शामिल होने के बाद आप लोग किसी भी इलेक्शन में मतदान कर सकते हैं और जब आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाता है तो आपके एड्रेस पर प्लास्टिक वाला कार्ड भेज दिया जाता है जिसके माध्यम से आप लोग मतदान कर सकते हैं।
New Voter List 2025 Download कैसे करें
अगर आप लोग भी नयी वोटर लिस्ट 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है,
- अब आपके यहां पर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपको जिला का नाम सेलेक्ट करना है,
- अब आपको Assembly/constituency का नाम सेलेक्ट करना है,
- इसके बाद आपको Language select करना है,
- और अब आपको Select Roll वाले Option पर Click करके Final Voter List 2025 को select करना है
- इसके बाद आपको अपने Part Number को Select करना है,

- Capcha Code को दिए गए Box में भरना है,
- Download वाले Option पर Click करना है,
- इसके बाद आपकी New Voter List 2025 pdf में Download हो जाएगी।
New Voter List Download 2025 👇
