ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें | e shram card ka paisa kaise check kare | How to check bank balance | Bank balance kaise check kare

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें | e shram card ka paisa kaise check kare | How to check bank balance | bank balance kaise check kare


श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
How to check E Shram Card balance 
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि सरकार ने श्रम कार्ड के तहत 1.5 करोड़ श्रमिकों के खातों में ₹1000 रुपए की पहली किस्त का पैसा भेज दिया है, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो लोगों को श्रम कार्ड का पैसा चेक करना नहीं आता है और वह लोग श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करवाने के लिए या तो बैंक में जाते हैं या फिर किसी जन सेवा केंद्र पर जाते हैं, लेकिन दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप घर बैठे ही सिर्फ खाता नंबर डाल कर के अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में आया है या अभी नहीं आया है।

कितने लोगों के खातों में आयेगा पैसा
E shram card first installment
दोस्तों उत्तर प्रदेश में जितने भी श्रम कार्ड धारक हैं और जितने भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर हैं ऐसे सभी श्रमिकों के खातों में उत्तरप्रदेश सरकार ने 3.81 लाख श्रमिकों के खातों में एक ₹1000 की दो किस्ते भेजने का ऐलान किया है जिसमें से 1.5 करोड़ श्रमिकों के खातों में ही पैसा अभी भेजा गया है बाकी के और श्रमिकों के खातों में जल्द ही यह पैसा भेजा जाएगा, अगर अभी तक आपने पहली किस्त का पैसा चेक नहीं किया है तो इस आर्टिकल में बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आप लोग अपने ई श्रम कार्ड का पैसा घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड का पैसा कितनी तरह से चेक कर सकते है
E shram card ka paisa check karne ka tarika
दोस्तों वैसे तो इस श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के बहुत से तरीके हैं उन्हीं तरीकों में से इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूं जिन तरीकों से आप लोग अपने श्रम कार्ड का पैसा आसानी से चेक कर सकते हैं जैसे –

उमंग एप से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का तरीका
How to check bank balance using by umang app
दोस्तों उमंग एप भारत सरकार से प्रमाणित एक सरकारी एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोग कोई भी सरकारी पैसा चेक कर सकते हैं और उमंग एप के द्वारा आपके खाते में आई हुई स्कॉलरशिप या कोई भी सरकारी पैसा हो आसानी से चेक कर सकते हैं, उमंग एप से पैसा चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है जो कि नीचे दिए गए कुछ स्टेप का आपको पालन करना पड़ेगा –
Download Umang App – Click Here

Step.1- सबसे पहले प्ले स्टोर से उमंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

Step.2- इसके बाद आपको कोई एक भाषा सिलेक्ट कर लेनी है, और next वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है,

3. इसके बाद आपको लॉगइन आईडी क्रिएट कर लेनी है, 

4. जिसमें कि आप मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस OTP को डालकर सबमिट कर देना है इसके बाद आपको एक एमपिन सेट कर लेना है 

5. जब आप लोग इन करेंगे तो उस समय आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और एमपिन डालना है आप लॉगिन हो जाएंगे।

6. अब आपको सर्च बार में सर्च करना है PFMS

7. अब आपको know your payment status वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है,

8. अब आपको सबसे पहले अपना बैंक खाता नंबर डालना है,

इसके बाद बैंक का नाम सिलेक्ट करना है,
इसके बाद मोबाइल नंबर डालना है, 
और सबमिट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है,
इसके बाद अगर आपके खाते में कोई भी सरकारी पैसा आया होगा तो आपको उसकी पूरी details देखने को मिल जायेगी।

उमंग वेबसाइट से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का तरीका
Check bank account balance using by umang website
दोस्तों जिस तरह से आप Umang application के माध्यम से आप लोग अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं या फिर किसी भी सरकारी योजना का आया हुआ पैसा चेक कर सकते हैं उसी तरह से आप Umang website के माध्यम से हुई कोई भी सरकारी पैसा चेक कर सकते हैं, Umang website से किस तरह से आपको बैंक बैलेंस चेक करना है इसके लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें जिसमें कि मैंने आपको कुछ बहुत ही आसान से स्टेप बताएं हैं –
Website link – Click Here

1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में सर्च करना है umang.gov.in
2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको टीवी को सबमिट कर के आप को एक pin create कर लेना है,
3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और आपने जो pin create किया है उस पिन को डालकर लॉगिन कर लेना है,
4. इसके बाद आपको सर्च बाद में सर्च करना है PFMS
5. इसके बाद आपको know your payment status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
6. यहां पर आपको सबसे पहले अपना खाता नंबर डालना है और अपनी बैंक का नाम सिलेक्ट करना है और मोबाइल नंबर डालना है,
7. इसके बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके खाते में जितना भी सरकारी पैसा आया हुआ होगा वह आपको देखने को मिल जाएगा।

श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के कुछ अन्य तरीके
More ways of check bank balance
मिस्ड कॉल लगाकर श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का तरीका
Check Bank balance by missed call
दोस्तों मिस्ड कॉल के जरिए बैंक बैलेंस चेक करने का सभी बैंकों का तरीका अलग अलग है मैंने यहां पर नीचे कुछ बैंकों के नाम दिए हैं और साथ ही उनका मिस्ड कॉल नंबर भी दिया है आप उस नंबर पर मिस कॉल देकर के घर बैठे ही आसानी से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं –

BANK NAME MISSED CALL NUMBER
HDFC 18002703333
PUNJAB NATIONAL BANK 18001802222
BANK OF BARODA 8468001111
DENA BANK 09289356677
BANK OF INDIA 09215135135
UNION BANK 09223008586
YES BANK 09840909000
CANARA BANK 09015483483
KOTAK MAHINDRA BANK 18002740110
SINDICATE BANK 09664552255
VINAYAK BANK 18002665555
CENTRAL BANK OF INDIA 09222250000
ALLAHABAD BANK 09224150150
INDIA POST PAYMENT BANK 8424026886
AIRTEL PAYMENT BANK 9971199711
BANK OF MAHARASHTRA

1800-233-4526

Related Post

Leave a Comment