लेबर सौर सहायता योजना 2024 ऐसे करें आवेदन

लेबर सौर सहायता योजना 2024 ऐसे करें आवेदन
Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

लेबर सौर सहायता योजना 2024

लेबर सौर सहायता योजना के अंतर्गत ऐसे श्रमिकों को लाभ मिलता है जिन लोगों का लेबर कार्ड बना हुआ है और श्रम विभाग में पंजीकृत हैं । अगर आपका भी लेबर कार्ड बना हुआ है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और सरकार के तरफ से फ्री में सोलर पैनल प्राप्त कर सकते हैं।


                 इस योजना का उद्देश्य ऐसे श्रमिक वर्ग के लोगो को लाभ देना है जिन लोगों के यहां विद्युत की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो सरकार उनके घरों में सभी विद्युत ऊर्जा से संबंधित सुविधाएं प्रदान करेगी, फल स्वरुप उनके घरों में भी रोशनी होगी और उनके भी बच्चे रोशनी में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।

               अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तो मैंने इस आर्टिकल में जो भी तरीके बताए हैं उन तरीकों से आप लोग फॉर्म को भर सकते हैं और उसके बाद आप लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।


  •  पात्रता
  1. श्रमिक श्रम विभाग ने पंजिकृत होना चाहिए।
  2. श्रमिक ता उसके परिवार के पास पहले से ही पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  3. श्रमिक के पास मकान बनवाने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो।
  4. आवेदक उसके परिवार में किसी भी सदस्य को केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी विभाग मे आवासीय योजना का लाभ प्राप्त ना हुआ हो।
  5. आवेदक का पंजीयन काम से कम 5 वर्ष पुराना हो श्रमिक की आयु 55 वर्ष से अधिक ना हो।
  6. इस योजना का लाभ श्रमिक को सम्पूर्ण जीवन में सिर्फ एक बार ही मिलेगा।

  • आवश्यक दस्तावेज़
  1. पंजीयन प्रमाण पत्र (लेबर कार्ड),
  2. अंशदान जमा होने का प्रमाण,
  3. विद्युत संयोजन ना होने का प्रमाण पत्र,
  4. 250/- के अतिरिक्त अंशदान ऑनलाइन जमा होना चाहिए,
  5. बंछित वरीयता के अभिलेख,
  6. सीमित आपूर्ति के कारण श्रमिक की वरिष्ठता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

  • देय हितलाभ
  1. पंजिकृत निर्माण श्रमिक जहा के स्थायी आवास के पते पर ही स्थापित की जाएगी,
  2. इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को 02 LED बल्ब, 01 सोलर पैनल, 01 मोबाईल चार्जर व चार्जर कंट्रोलर भी स्थापित किया जायेगा।
  3. सभी आपूर्ति किए गए संयंत्रों पर 05 वर्ष की गारंटी मिलेगी।
  4. संयंत्र का चयन / निविदा प्रक्रिया बोर्ड स्तर पर लंबित किया जाएगा ।

1 thought on “लेबर सौर सहायता योजना 2024 ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment