मनरेगा मेट भर्ती आवेदन फॉर्म 2021 | MANREGA MET application form, manrega met vacancy

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

 नरेगा मेट कैसे बने 2021 (एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, वेतन, मजदूरी, दस्तावेज, लिस्ट, आईडी, योग्यता) manrega met bharti 2021 (NREGA Mate, Met, Application form, Eligibility, Payment, MGNREGA List, Vacancy, Salary, Qualification, Guideline)mgnrega met bharti 2021


        प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं और पुरुषों के लिए मनरेगा मेट की भर्ती जारी कर दी है, अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो आप अपने गांव में ही मनरेगा मेट के पद पर तैनात हो सकते हैं।


परिचय

Introduction

दोस्त महात्मा गांधी नरेगा मजदूरी योजना के बारे में तो आप सभी लोगों को पता ही होगा अब इसके अंतर्गत सरकार एक नई नौकरी की शुरुआत करने जा रही है जिसका नाम है मनरेगा मेट। मनरेगा मेट की भर्ती मनरेगा मजदूरों से बिल्कुल अलग होती है क्योंकि मनरेगा मेट को कोई भी मजदूरी का काम नहीं करना पड़ता है बल्कि जो मनरेगा मजदूर होते हैं उनके कामकाज की देखरेख करनी पड़ती है।


                                   जिस प्रकार से बैंकिंग की सुविधा घर-घर उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग मित्र बनाए जाते हैं और सरकार उन्हें पैसे देती है ठीक उसी प्रकार से मनरेगा मेट की भी नौकरी होती है, जो मनरेगा मजदूरों का हिसाब किताब रखते हैं।                

                 अगर आप लोग भी अपने गांव में मनरेगा मेट की नौकरी करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़े इस पोस्ट में मनरेगा मेट से संबंधित पूरी जानकारी दी हुई है।


मनरेगा मेट क्या होता है ? 

MANREGA MET

मनरेगा मेट के तहत ऐसे लोगों को नौकरी दी जाती है जो कि गरीब लोग होते हैं और नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे होते हैं, सरल भाषा में कहूं तो मनरेगा मेट को मजदूरों का सुपरवाइजर भी कहा जाता है और एक मनरेगा मेट के अंतर्गत 40 मजदूर आते हैं, मजदूरों की देखरेख और उनकी हाजिरी लगाने का कार्य मनरेगा  मेट को ही करना पड़ता है। 


मनरेगा मेट का कार्य क्या होता है ?

MANREGA MET WORKS

  • मनरेगा मेट का सबसे पहला काम नहीं होता है कि जो भी मजदूर काम करने आते हैं उनका जॉब कार्ड चेक करना और उसके बाद ही उन्हें काम पर लगाना।
  • मनरेगा मेट के अंतर्गत जितने भी मजदूर आते हैं तो उन मजदूरों ने कितना कार्य किया है उनका हिसाब किताब रखना।
  • मजदूरों की हाजिरी लगाना कि कौन-कौन काम पर आया है कौन-कौन नहीं आया है।
  • मजदूरों की कार्यों पर निगरानी रखना कि कौन कार्य कर रहा है कौन नहीं कर रहा है।
  • मनरेगा मेट सभी मजदूर के कार्यों का निरीक्षण करता है और जिन मजदूरों को कार्य करने में परेशानी होती है उन्हें कार्य के बारे में समझाता है और कार्य करने के लिए उत्साहित करता है।

  • अगर कोई मजदूर अपने पूरे दिन का काम जल्दी ही कर लेता है तो मनरेगा मेट हस्ताक्षर करके उसकी काम से छुट्टी दे देता है।
  • मजदूरों की शिकायत लिखने का कार्य मनरेगा मेट का ही होता है।
  • मजदूरों को काम करने के बीच कुछ देर आराम की जरूरत पड़ती है तो यह काम भी मनरेगा मेट का होता है कि कौन मजदूर कितनी देर तक आराम कर रहा है।
  • यदि किसी मजदूर को उसके स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी आती है तो उसकी देखरेख भी मनरेगा मेट को ही करनी पड़ती है।






मनरेगा मेट को वेतन कितना मिलेगा ?

MANREGA MET Salary

अगर किसी ग्राम पंचायत में महिला मनरेगा मेट है तो उसे 7200 रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा और अगर पुरुष मनरेगा मेट है तो उसे ₹6000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।


मनरेगा में बनने के लिए पात्रता क्या होगी

MANREGA MET Eligibility

  •  मनरेगा मेट केवल भारत का निवासी ही बन सकता है।
  • मनरेगा मेट करने के लिए आप जिस गांव के निवासी हैं उसी गांव से आवेदन कर सकते हैं।
  • मनरेगा मेट बंधु के लिए आपके पास उस गांव के निवासी होने का प्रूफ होना चाहिए।
  • मनरेगा मेट मैं सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो गरीब है मजदूर हैं और बेरोजगार है।






मनरेगा मेट बनने के लिए दस्तावेज ?

NREGA MET documents

आधार कार्ड

आवेदक को अपना पहचान का प्रमाण देने के लिए उसके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।

हाईस्कूल की मार्कशीट

आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए और दसवीं पास की मार्कशीट की फोटो कॉपी आपको आवेदन फॉर्म के साथ लगानी पड़ेगी।


पासपोर्ट साइज फ़ोटो

आवेदक को फार्म में अटैच करने के लिए पासवर्ड साइज का फोटो होना चाहिए।

मनरेगा 1278 पदों पर भर्ती ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आयु सीमा

AGE Requirement

ऐसे महिला एवं पुरुष जिनकी उम्र 18 से 45 साल है सिर्फ वही लोग मनरेगा मेट भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं।


मनरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?

Manrega met apply

  • मनरेगा मेट बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं इसका आवेदन सिर्फ ऑफलाइन ही किया जा सकता है।
  • मनरेगा मेट में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • आवेदन फॉर्म आप अपने ब्लॉक या फिर ग्राम पंचायत अधिकारी के पास से प्राप्त कर सकते हैं।
  • अभी आनलाइन फार्म जारी नही हुआ है

  • फॉर्म में दी हुई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरें और सभी दस्तावेज को फोरम के साथ अटैच कर ले।
  • यह फॉर्म आप अपने क्षेत्र के ब्लॉक किया ग्राम पंचायत अधिकारी के पास या फिर सेक्रेटरी के पास भी जमा कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपके फोन का वेरिफिकेशन किया जाएगा वेरिफिकेशन होने के बाद आप को ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग के बाद आप अपनी ग्राम पंचायत में मनरेगा मेट के पद पर तैनात हो सकते हैं।

Note – मनरेगा मेट बनने के लिए आपको ना कोई परीक्षा देनी पड़ेगी और ना ही कोई इंटरव्यू देना पड़ेगा।

                        उम्मीद करता हूं आप लोगों को मनरेगा मेट से  संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी लेकिन इसके अलावा भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप लोग कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूंगा।

ये भी पढ़े ........

UP में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्टफ़ोन – Click Here

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here

UP के 1 लाख कुशल कामगारों को मुफ्त में टेबलेट – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन – Click Here

UP सफाई कर्मी 40000 भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

UP आंगनवाड़ी भर्ती 2021  – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन   Click Here

UP सिंचाई विभाग 14000 भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें – Click Here

UP होमगार्ड भर्ती 2021 –  ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

श्रमिक कार्ड 2021 के लाभ | लेबर कार्ड के फ़ायदे | श्रमिक कार्ड की 16 बड़ी योजनाएं – Click Here

मनरेगा जॉब कार्ड  क्या  है ? नरेगा कार्ड कैसे बनवाएं  ? – Click Here

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? – Click Here

eShram कार्ड क्या है- UAN श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए ? – Click Here

उज्ज्वला योजना 2.0 क्या  है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – Click Here

फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म – Click Here

बैंक ऑफ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें  ? – Click Here

Related Post

6 thoughts on “मनरेगा मेट भर्ती आवेदन फॉर्म 2021 | MANREGA MET application form, manrega met vacancy”

Leave a Comment