उत्तर प्रदेश में 58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती, आवेदन यहां करें जमा, योग्यता, दस्तावेज़ | Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti, Salary 6000, computer operator vacancy form online

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

 Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti 6000 Salary Vacancy 2021, up graam panchayat computer operator bharti apply online 2021, gram panchayat computer operator vacancy,up gram panchayat computer operator vacancy form download: Download up Gram panchayat Bharti Form


UP ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया

Gram Panchayat Assistant Recruitment Process

                    दोस्तों अगर आप लोग उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और सरकारी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करना चाहते हैं या फिर आप कंप्यूटर जॉब से रिलेटेड कोई भी तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1- 1कंप्यूटर ऑपरेटर बाग ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। और भर्ती प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दे दिए हैं।

 


पंचायत सहायकाएकाउण्टेन्ट कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर हेतु अहंतायें, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा

 Qualifications, Educational Qualification, Age Limit for Panchayat Assistant Accountant-cum-Data Entry Operator

  •  पंचायत सहायकाएकाउण्टेन्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षिकयो ग्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट परीक्षाउ त्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होगी।

  • पंचायत सहायकापकाउण्टेन्ट-कम-बाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए न्यूनतम आयु चय नवर्ष की 01 जुलाई को 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • पंचायत सहायकएकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होगा।

 

पंचायत सहायकाएकाउण्टेन्ट-कम- डाटा एंट्री आपरेटर का चयन की आवश्यकताः

Requirement of selection of Panchayat Assistant Accountant-cum-Data Entry Operator:

ग्राम पंचायत कार्यालय को पूर्व नै संघालित करने के जो प्रयास किए गए है, ते पूर्ण

सफलता के साथ लागू नहीं हो पाए, क्योंकि प्रदेश की 58000 से अधिक ग्राम पंचायत

में लगभग 11,008 पंचायत सपिन कार्यरत है. अतः प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन


इनकी उपस्थिति सम्भव नहीं है। ग्राम सचिवालय के सफल क्रियान्वयन के लिए यह

आवश्यक है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक की कार्यालय के दिन प्रतिदिन संचालन

के लिए तैनात हो। इस क्रम में पंचायत सहायकएकाउण्टेन्ट-कम-नाटा इन्ट्री आपरेटर

की तैनाती आवश्यक है।


पंचायत सहायकापकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन की प्रक्रिया-

Process for selection of Panchayat Assistant Accountant-cum-Data Entry Operator-

(1). पंचायत राहायकाएकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर की नियुक्ति के लिए

आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान दवारा जारी की

जायेगी तथा यह सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित की जाएगी तथा सूचना के प्रसारण हेतु डुग्गी पिटवाकर मुनादी ग्राम पंचायत में करायी जायेगी।


(ii) सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन-पत्र ग्राम पंचायत अथवा

सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय अयता जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय

में जमा किये जा सकेंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय अथवा विकास

खण्ड कार्यालय में संकलित आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि से 7 दिन

के अन्दर सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराये जायेगे।

(li) आवेदन पर सदे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण-पत्र के

सार प्रस्तत किये जायेंगे।


(iv) स्वस्त आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विधारा

परतुत किये जायेंगे।

(v) ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के प्राप्तांको के

प्रतिशत के औसत अंको के आधार पर पंचायत सहायक के चयन हेतु पात्रता सूची

तैयार करेगी तया सूची में सबसे अधिक अंक पाप्त करने वाले अभ्यथी का नाम


पहले प्रक्रम पर और उससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों को अवरोही क्रम में

सूचीबद्ध किया जायेगा। प्रशासनिक समिति सूची में सबसे अधिक अंक प्राप्त

करने वाले अध्यर्थी का चयन करेगी तथा ग्राम पंचायत से उसका अनुमोदन प्राप्त

करेगी। यदि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार इपटक नहीं है तो

योग्यता क्रम में अगले उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।


(vi) बयनित अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति

को प्रेरित किया जायेगा, जिसके अन्य सदस्य मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला

पंचायत राज अधिकारी (सदस्यामचित) होगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित

समिति को मात्र यह अधिकार होगा कि वह ग्राम पंचायत द्वारा चयनित अभ्यथी


की पात्रता अर्हता का परीक्षण करे तथा यदि अभ्पयों निर्धारित पामताहिता को

पूरा करता है तो समिति द्वारा ग्राम पंचायत को नियुक्ति हेतु संस्तुति कर दी

जायेगी। उक्त समिति को अपनी तरफ से किसी अन्य अभ्यर्थी के नाम की

संस्तुति करने का अधिकार नहीं होगा। यदि ग्राम पंचायत द्वारा चयनित अभ्यर्थी

निर्धारित योग्यता को पूरा नहीं करता है तो समिति दवारा सूचित किये जाने पर

ग्राम पंचायत द्वारा पुनः अन्य अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।


(vii) ग्राम पंचायत अमने प्रस्ताव के माध्यम से उक्त प्रकार से चयनित व्यक्ति की

सेवाएं एक वर्ष की संविदा पर प्राप्त कर सकेगी। ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम

प्रधान द्वारा एवं संविदा पर रखे जाने वाले चयनित व्यक्ति द्वारा अनुबन्ध-पत्र

पर हस्ताहार किये जायेगे। हस्ताक्षरित अनुबन्ध पत्र की प्रति जिला पंचायत राज

अधिकारी को रिकार्ड हेतु भेजी जायेगी। 


एक वर्ष की अवधि की संविदा समाप्त

होने पर नया चयन उक्त प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा। साथ ही एक वर्षतक कार्य करने वाले पंचायत कमों की सेवायें संतोषजनक पायी जाती है, तो ग्राम

सभा की सुली बैठक में विचार करले मारित प्रस्तान के आधार पर पुनः उत्तकी

संविदा का वर्षानुवर्ष जटीजीकरण अधिकतम 2 वर्ष के लिए किया जा सकेगा ।


कोविड-19 से मृतक के वारिसान हेतु प्राविधान-

Provision for the heirs of the deceased from Kovid-19

ग्राम पंचायत में कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिवार से (पत्नी या पति, पुत्र,

अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री, विधवा माता, अविवाहित भाई, अविवाहित बहन) को,

अगर वह उस ग्राम पंचायत के आरक्षण श्रेणी को पूरा करते हैं और इण्टरमीडिएट पास

हैं तो उन्हें चयनित किया जायेगा। 


यहां यह स्पष्ट किया जाना है कि सामान्य श्रेणी की

ग्राम पंचायतों में कोविड-19 की वजह से हुई मृत्यु का लाभ सामान्य श्रेणी के परिवार

को ही दिया जायेगा। यदि एक ग्राम पंचायत में आरक्षण की श्रेणी पूर्ण करते हुए

से अधिक कोविड-19 से मृतक के वारिसानों के आवेदन प्राप्त होते हैं तो वहां हाईस्कूल

व इण्टरमीडिएट के प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत अधिक होंगे, उन्हें चयनित किया जायेगा।


 कोविड-19 जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि, एण्टीजन, आर.टी.पी.सी.आर..

ब्लड टेस्ट एवं सिटी-स्कैन के आधार पर की जायेगी। कोविड-19 पॉजिटिव होने की

तिथि से 30 दिन के अन्दर मृत्यु होने की दशा ने इसे कोदिङ-19 से हुई मृत्यु मानी

जायेगी। कोविड-19 से मृतक के वारिसान को आवेदन पत्र के साथ कोविड-19 की जांच

रिपोर्ट एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।


 सेलरी कितनी मिलेगी

how much will you get salary

संविदा पर अपनी सेवाएं ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने वाले पंचायत

सहायकएकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओं के

बदले में रु. 6000- प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा। उक्त धनराशि का भुगतान

ग्राम पंचायत द्वारा वित आयोग की धनराशि, ग्राम निधि तथा अन्य योजनान्तर्गत

उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।


मनरेगा में निकली 1258 पदों पर भर्ती ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

प्रशिक्षण

Training

पंचायतीराज निदेशालय, पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) के माध्यम से सभी

चयनित पंचायत सहायकों को आवश्यक प्रारंभिक प्रशिक्षण चयन के 02 माह के अन्दर

पूर्ण करेगी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण में पंचायत

सहायक एकाउण्टेन्ट-कम-हाटा इन्ट्री आपरेटर को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।


पंचायत सहायक ऑपरेटर चयन की टाइम टेबल

  1. 30 जुलाई से एक अगस्त: ग्राम पंचायत सूचना पट व मुनादी के जरिए आवेदन आमंत्रित करेगी।
  2. 2 अगस्त से 17 अगस्त: डीपीआरओ कार्यालय, विकास खंड कार्यालय व ग्राम पंचायत में आवेदन लिया जाएगा। वहां उसकी रसीद दी जाएगी।
  3. 24 अगस्त से 31 अगस्त: ग्राम पंचायत आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची तैयार कर प्रशासनिक समिति से अनुमोदित कराएगी और जिला स्तरीय समिति को अनुमोदन के लिए भेजेगी।

  1. 1 सितंबर से 7 सितंबर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति चयन सूची का परीक्षण कर संस्तुति देगी।
  2. 8 सितंबर से 10 सितंबर: ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

Quries

  • क्या रिश्वत देकर जॉब मिल जायेगी ?
इस जॉब में बिल्कुल भी रिश्वत नहीं चलेगी क्योंकि इसमें फॉर्म भरने से लेकर जमा करने तक का प्रोसेस आपका ही रहेगा आपको किसी को भी एक भी रुपए की रिश्वत देनी नही पड़ेगी।

  • कम्प्यूटर कोर्स कौन सा लगेगा ?
कंप्यूटर कोर्स से संबंधित अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ इंटरमीडिएट पास होने चाहिए।
  • क्या प्रधान जिसे चाहेगा उसी को जॉब मिलेगी ?
नही, इस जॉब में प्रधान के हाथ में कुछ नही है, आपका जो भी काम है वो ब्लॉक से होगा या आपके ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से होगा ।

  • जाति प्रमाण पत्र नया बनवाना होगा या पुराना बाला चल जायेगा ?
अगर आप का जाति प्रमाण पत्र 3 साल से ज्यादा पुराना नहीं है तो चल जायेगा नहीं तो नया बनवाना पड़ेगा ।

आरक्षण
Reservation
आरक्षण की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि पंचायत राज अधिनियम में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जो पंचायतें जिस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, 
उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जायेगा अर्थात् जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं उनमें अनुसूचित जाति का,

 जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के हैं, वहां अनुसूचित जनजाति तथा जिन
पंचायतों के प्रधान पद्ध अनुसूचित जन जाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी
जाति महिला व महिला के आरक्षित है, वहाँ उसी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी चयनित कर
पंचायत सहायकएकाउण्टेंट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर नियुक्त किया जाएगा।

  • क्या जिस जाति का ग्राम प्रधान है उसी जाति के लोगो को जॉब मिलेगी ?
उदाहरण -1. अगर आपका ग्राम प्रधान obc है और आपके  गांव से किसी ओबीसी वाले बच्चे ने फॉर्म नहीं डाला है तो तो दूसरी जाति वाले को भी जॉब मिल जाएगी।
उदाहरण 2. अगर आपके गांव में महिला genral प्रधान है तो पहले जो लड़कियां जनरल cetogary की है उन्हे बरियता दी जाएगी । 

अगर जनरल cetogary की किसी भी लड़की ने फॉर्म नहीं डाला है तो other cetogary लड़कियों को प्रियता दी जाएगी, अगर उस ग्राम पंचायत की किसी भी लड़की ने फॉर्म नहीं डाला है तो genral cetogary ke लडको को वरीयता दी जाएगी, और अगर जनरल कैटिगरी के किसी भी लड़के ने फॉर्म नहीं डाला है तो other cetogary के लड़के भी फॉर्म डाल सकते हैं ।

पंचायत सहायकापकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड 

Download 20 pages PDF form

नया आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें





ये भी पढ़े ........

UP में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्टफ़ोन – Click Here

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन – Click Here

UP के 1 लाख कुशल कामगारों को मुफ्त में टेबलेट – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन – Click Here

UP सफाई कर्मी 40000 भर्ती 2021 – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

UP आंगनवाड़ी भर्ती 2021  – ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन   Click Here

UP सिंचाई विभाग 14000 भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें – Click Here

UP होमगार्ड भर्ती 2021 –  ऐसे करे ऑनलाइन अवेदन  Click Here

श्रमिक कार्ड 2021 के लाभ | लेबर कार्ड के फ़ायदे | श्रमिक कार्ड की 16 बड़ी योजनाएं – Click Here

मनरेगा जॉब कार्ड  क्या  है ? नरेगा कार्ड कैसे बनवाएं  ? – Click Here

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ? – Click Here

eShram कार्ड क्या है- UAN श्रमिक कार्ड कैसे बनवाए ? – Click Here

उज्ज्वला योजना 2.0 क्या  है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – Click Here

फ्री साइकिल योजना 2021 आवेदन फॉर्म – Click Here

बैंक ऑफ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें  ? – Click Here


Related Post

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश में 58 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती, आवेदन यहां करें जमा, योग्यता, दस्तावेज़ | Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti, Salary 6000, computer operator vacancy form online”

Leave a Comment