ई श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड में क्या अंतर है ? | Shramik card vs eShram Card vs narega job card | what is different of shramik card and eShram card and mgnrega job card

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

ई श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड में क्या अंतर है ? | Shramik card vs eShram Card vs narega job card | what is different of shramik card and eShram card and mgnrega job card | Labour card vs e Shram card vs job card

E Shram card vs Labour card vs Shramik card majdoor card vs narega card vs job card

दोस्तों आप लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि श्रमिक कार्ड, shramik card  ई श्रम कार्ड, e Shram card लेबर कार्ड, labour card मजदूर कार्ड, majdoor card नरेगा कार्ड, narega card जॉब कार्ड job card यह सब एक ही है या अलग अलग है। और इन सभी कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं और हम किस प्रकार से इनका लाभ ले सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप लोगों के भी मन में यह सवाल आ रहा है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए इस ब्लॉग में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है कि लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड, ई श्रम कार्ड, मजदूर कार्ड क्या है और इनके आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

लेबर कार्ड क्या है ?

What is Labour card ?

लेबर कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो मजदूर लोगों का बनवाया जाता है अगर आपका लेबर कार्ड बना हुआ होता है तो आप सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। लेबर कार्ड के तहत काफी योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन अगर आपका लेबर कार्ड बना हुआ होता है तभी आपको उन योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

लेबर कार्ड कैसे बनाएं ?

Labour card Apply online ?

लेबर कार्ड आप लोग ऑनलाइन ही घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं या फिर आप चाहे तो किसी भी CSC सेंटर के माध्यम से भी बनवा सकते हैं। अगर आप एक मजदूर हैं रिक्शा चलाते हैं पुताई का काम करते हैं बढ़ई का काम करते हैं दर्जी का काम करते हैं या फिर आप सड़क बनाने का काम करते हैं  चूना, पत्थर का काम करते हैं तो आप अपना लेबर कार्ड बना सकते हैं। लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। और वही से आप लोग एक नया लेबर कार्ड बना सकते हैं।

लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए इस वीडियो को देखें

लेबर कार्ड बनवाने के दस्तावेज

Labour card documents required

आधार कार्ड

फ़ोटो

बैंक पासबुक

परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड

नियोजन प्रमाण पत्र

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

लेबर कार्ड के फायदे

Labour card benefits

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना

शौचालय सहायता योजना

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना

चिकित्सा सुविधा योजना

महात्मा गांधी पेंशन योजना

अंत्येष्टि सहायता योजना

गंभीर बीमारी सहायता योजना

आपदा राहत सहायता योजना

सौर ऊर्जा सहायता योजना

कन्या विवाह अनुदान योजना

आवासीय विद्यालय योजना

कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना

मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

फ्री साइकिल योजना

दोस्तों अगर आप का लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो इन सभी योजनाओं का लाभ आप ले सकते हो।

ई श्रम कार्ड क्या है ?

What is E Shram Card ?

दोस्तों ए श्रम कार्ड के जरिए सरकार सभी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों का डाटा एकत्रित कर रही है जिससे कि सरकार को उन मजदूरों को लाभ देने में कोई तकलीफ ना हो। श्रम कार्ड में आपको एक UAN number मिल जाता है जो कि आधार कार्ड की तरह ही होता है और साथ ही क्यू आर कोड भी मिलता है। QR कोड को स्कैन करने के बाद आप अपने श्रम कार्ड की सभी जानकारी को देख सकते हैं।

ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं ?

How to apply for ration card ?

ई श्रम कार्ड आप दो तरह से बना सकते हैं, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे ही खुद से अपने मोबाइल फोन से ही श्रम कार्ड बना सकते हैं लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको सीएससी CSC सेंटर पर जाना होगा और वहीं से फिंगरप्रिंट के माध्यम से आपका ई श्रम कार्ड बन जाएगा।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए ये विडियो देखिए

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज

E Shram Card documents required

आधार कार्ड

बैंक खाता

मोबाइल नंबर

श्रम कार्ड के फायदे

E Shram Card benefits

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

मानधन योजना

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने में लाभ मिलेगा

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ दिया जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

E shram card पर अभी कुछ ही योजनाऐं चल रही है आने वाले समय में यह श्रम कार्ड में और भी योजनाएं बढ़ा दी जाएंगी।

नरेगा जॉब कार्ड क्या है ?

What is mgnrega job card

दोस्तो नरेगा जॉब ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है । और इसे 25 अगस्त 2005 को अधिनियमित किया गया है । जिन जिन लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है उन्हें इस योजना के अंतर्गत पूरे साल में 100 दिन की रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है। जॉब कार्ड बनवाने के बाद आप अपने गांव में ही रोजगार प्राप्त कर सकते हो। 

Narega जॉब कार्ड कैसे बनवाएं

How to apply for Mgnrega job card

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने का अभी कोई भी ऑनलाइन तरीका नहीं है आप खुद से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। नया जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ग्राम प्रधान से संपर्क करना पड़ेगा या अपने गांव के सेवक से संपर्क करना पड़ेगा, क्योंकि प्रत्येक गांव का कोई ना कोई सेवक होता है। अपने गांव के प्रधान या सेवक को आपके नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित सभी दस्तावेज को दे देना है। और आपके ग्राम प्रधान या सेवक के जरिए ही आपका जॉब कार्ड बनेगा।

जॉब कार्ड बनवाने के लिए ये विडियो देखिए

मनरेगा जॉब कार्ड मुख्य दस्तावेज

Mgnrega job card documents required

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

राशन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

जॉब कार्ड के फ़ायदे

Narega job card benefits

ग्रामीण क्षेत्रों में साल भर में कम से कम 100 दिन गारंटी रोजगार को उपलब्ध कराना है।

जिन लोगो का जॉब कार्ड बना हुआ है वो लोग अपने क्षेत्र के अनुसार चल रही सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है। 

ग्राम पंचयतों कि शक्ति को बढ़ावा देना ।

भारत के गांवो में बुनियादी ढांचा में सुधार लाना।

अगर आपका जॉब कार्ड बना है तो आपको रोजगार मिलता रहता है।

आपके सवाल हमारे जवाब

Your questions and my answers

क्या एक व्यक्ति ई श्रम कार्ड, लेबर कार्ड और मनरेगा कार्ड तीनों कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं ?

हा, एक ही व्यक्ति तीनों कार्ड बनवा सकता है।

क्या ई श्रम कार्ड, लेबर कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड एक ही है या अलग अलग है ?

तीनों कार्ड अलग-अलग हैं और तीनों कार्ड के अलग-अलग फायदे हैं।

Important Links

E Shram Card website – Click Here

Labour card website – Click Here

Mgnrega job Card website – Click Here

YouTube channel – Click Here

Join Teligram – Click Here

Related Post

Leave a Comment