ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से | e shram card ka paisa kaise check kare mobile number se | How to check e shram card ammount
ई श्रम कार्ड क्या है ?
E shram card kya hai ?
दोस्तों e shram card ई श्रम कार्ड एक मजदूर होने का प्रमाण पत्र होता है जो कि भारत सरकार ने हाल ही में जारी किया है इस कार्ड को बनवाने के बाद आपकी यह पहचान रहेगी कि आप एक मजदूर के रूप में कार्यरत हैं और पूरे भारत में 38 करोड़ लोगों के ई श्रम कार्ड बनाए जाएंगे, जिसमें कि सभी मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा और उनके काम से संबंधित सभी रिकॉर्ड उस कार्ड में रखे जाएंगे। श्रम कार्ड बनने के बाद आपको एक 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN दिया जाएगा जिस तरह से आधार कार्ड नंबर होता है उसी तरह से उन number भी होता है। और साथ ही आपके ई श्रम कार्ड e shram card पर एक क्यूआर कोड दिया रहता है जिसे स्कैन करने के बाद आपके e shram card ई श्रम कार्ड की सभी जानकारी देखने को मिल जाती है।
ई श्रम कार्ड बनवाने का उद्देश्य
E shram card aim
दोस्तों e Shram card ई श्रम कार्ड बनवाने का उद्देश्य यह है कि जो भी गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग के लोग हैं उन लोगों को एक मजदूरी करने का प्रमाण पत्र मिल सके जिससे कि उन्हें उनके ही राज्य में किसी भी योजना का लाभ मिल सके और उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इस रम कार्ड बनवाने का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार प्रदान कर आना भी है, क्योंकि अभी ऐसे बहुत से मजदूर लोग हैं जो बेरोजगार है और काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।
ई श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ?
E Shram card eligibility
ऐसे मजदूर जो रिक्शा चलाते हो रेडी पटरी लगाते हो ठेला खोमचा लगाते हो अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।
सब्जी बेचने वाले तथा फल बेचने वाले मजदूर लोग भी इस उम्र कार्ड बनवा सकते हैं।
ई श्रम कार्ड के अंतर्गत ऐसे सभी श्रमिक आते हैं जो कि असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं या कोई भी अपना खुद का छोटा-मोटा कारोबार करते हैं।
अगर आप बेरोजगार हैं तो भी अपना ही श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।
ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
E Shram Card ka paisa kaise check kare
इ श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके हैं जैसे
आप मिस्ड कॉल के जरिए अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए
आप खाता नंबर डालकर अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।
खाता नंबर से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए
मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
E shram card ka paisa mobile number se kaise check kare
1. मोबाइल नंबर से ही श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाना है
2. इसके बाद आपको 3 dot पर क्लिक करना है
4. अब आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना है जो आपके ई श्रम कार्ड में लिंक हो
5. इसके बाद आपके ई श्रम कार्ड की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
यहां पर आपको आपका नाम, पिता का नाम, पूरा पता, जिला का नाम व आपके ई श्रम कार्ड में कितने रुपए भेजे गए है सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।
Note – अगर आपके ई श्रम कार्ड के पैसे नही आए होंगे तो वहां No Record Found लिखकर आ जायेगा।
इस तरह से आप सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर अपने ई श्रम कार्ड का पैसा बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
WEBSITE LINK – CLICK HERE
JOIN TELIGRAM – CLICK HERE
GOVERNMENT SCHEMES – CLICK HERE