इन लोगों के कटेंगे राशन कार्ड |Ration card new rules 2024 | ration card new update | pmgky

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

इन लोगों के कटेंगे राशन कार्ड |Ration card new rules 2024 | ration card new update | pmgky

राशन कार्ड नए नियम 2024
Ration card new update 2024

राशन कार्ड को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो इन नियमों को आपको जरूर ही जान लेना चाहिए नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही आपने जितना भी अभी तक राशन लिया है उस सभी राशन को बाजार के भाव से वसूला जाएगा। इतना ही नहीं फ़्री राशन के साथ में आपको जो नमक तेल और चना मिला है उसकी भी बाजार के भाव से वसूली की जाएगी। अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप इन कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में मैंने आपको राशन कार्ड के नए नियमों से संबंधित सभी जानकारी दी है।

राशन कार्ड की पात्रता
Ration card eligibility
1. ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं रहने के लिए खुद का पक्का मकान नहीं है।
2. ऐसे लोग जो भी भिक्षा भ्रत्ति (भीक मांगने वाले) करते हो।
3. रिक्शा चलाने वाले लोग
4. दैनिक मजदूरी करने वाले यानी की दिहाड़ी मजदूर
5. घरेलू कामकाज करने वाले
6. भूमिहीन किसान
7. ड्राइवर कुली बोझा होने वाले
8. राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र के अनुसार पात्र परिवार
9. आर्थिक जनगणना 2011 में चयनित गरीब परिवार
10. अत्यंत गरीबी रेखा में आने वाले परिवार

ये है अपात्र राशन कार्ड धारक
ineligible ration card holder
  • आवेदक के घर में कोई भी सदस्य आयकर दाता है
  • चार पहिया वाहन है।
  • घर में AC लगा हुआ है
  • 5KVA से अधिक क्षमता वाला जनरेटर है
  • 100 वर्ग मीटर का प्लॉट या 80 गज का कॉर्पोरेट व्यवसायिक एरिया की जमीन या प्लॉट
  • एक या एक से अधिक हथियार का लाइसेंस।

 
इस हिसाब से की जाएगी वसूली
Accordingly, the recovery will be done
जिला अधिकारी के अनुसार ऐसे परिवार जो फ्री राशन लेने के पात्र नहीं है और बे अपने राशन कार्ड को सरेंडर नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और जितना भी राशन लिया है उसकी भी वसूली की जाएगी
गेहूं ₹24 प्रति किलोग्राम के हिसाब से और चावल ₹32 प्रति किलोग्राम तथा चना नमक तेल बाजार के भाव के अनुसार वसूला जाएगा।

इन लोगों से होगी वसूली
  1. सभी आय कर दाता
  2. ऐसे परिवार जिनके घर में चार पहिया वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रक, कार आदि
  3. ऐसे परिवार जिनके यहां AC लगी हुई है या 5 केवी का जनरेटर है
  4. ऐसे परिवार जिनकी अकेले या पूरे परिवार को मिलाकर ₹200000 से अधिक वार्षिक आए हैं।
  5. ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्यों को मिलाकर या एक ही सदस्य पर हंड्रेड गज का प्लॉट हो या 80 गज का व्यवसायिक प्लाट या जमीन हो।
  6. ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास शस्त्र लाइसेंस हो।
अगर आपके घर में भी इनमें से कोई चीज है या आप राशन लेने के पात्र नहीं है तो जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर देना चाहिए नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही जुर्माना भी देना पड़ेगा।

राशन कार्ड सरेंडर करने का तारिका
How to satender ration cards
अगर आप भी फ्री राशन लेने के पात्र नहीं है और अपने राशन कार्ड को सरेंडर करवाना चाहते हैं तो इसका एकमात्र बहुत ही सरल तरीका है सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के आपूर्ति कार्यालय में जाना पड़ेगा और वहां पर अपने राशन कार्ड को ले जाकर के जमा कर देना है जब आप अपने राशन कार्ड को आपूर्ति कार्यालय में जमा कर देंगे उसके बाद आप का नाम राशन कार्ड की पात्रता सूची से हटा दिया जाएग
 और जब आपका नाम उस सूची से हट जाएगा तो आप पर किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि क्या है
Ration card surrender last date
 
अगर आप फ्री राशन लेने के पात्र नहीं है तो आप सोच रहे होंगे कि कब तक हम अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर सकते हैं तो आपको बता दूं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अनुसार सभी जिलों की लास्ट डेट अलग है आप अपने ब्लॉक या तहसील में पता कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं फिलहाल अभी ऑफिशल वेबसाइट पर राशन कार्ड सरेंडर करने की कोई भी लास्ट डेट जारी नहीं की है।
Official website link – Click Here

Related Post

Leave a Comment